Skip to main content

Karni sena angry with name change of film padmavati & demands ban on this film

Karni sena angry with name change of film padmavati & demands ban on this film


 

विवादित फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर पदमावत करने के विरोध में करणी सेना फिर से सरकार और सेंसर बोर्ड के सामने खड़ी हो गई है। फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों के हटाये जाने के बावजूद करणी सेना फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देना चाहती। करणी सेना ने चेताया है कि अगर यह फिल्म हिन्दुस्तान में रिजीज हुई तो उनका शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन अब हिंसक आंदोलन में बदल जाएगा और सिनेमाघरों को आग के हवाले कर दिया जाएगा। संजय लीला भंसाली की विवदित फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर करणी सेना ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में प्रेसवार्र्ता बुलाई। इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत करने से फिल्म की कहानी बदल नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देंगे। इस फिल्म में पद्मावती की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे विश्वभर में पद्मावती की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Guru Nanak Devji Langar Bus

Guru Nanak Devji Langar Bus   ये इंग्लैंड देश का बिर्मिंघम शहर हैं, यहां पर रात को टेम्परेचर -8° से -15° तक चला जाता हैं, इतनी ठंडी रात में जो लोग फंस जाते हैं और जिनके पास होटल में रुकने के लिए पैसे नही होते या जिन लोगो के पास घर नही होता हैं और वो लोग बहार जमीन में सोते हैं.. उनलोगों की मदद करने के लिए वहाँ पर अतिअल्पसंख्यक सिख समुदाय ने पैसे जोड़कर ये बस खरीदी... ये बस वहां पर रात को चलती हैं जिससे वहां के गरीब लोग रात को ठंड से बच सके उनलोगों को निशुल्क लंगर और रुकने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जा सके. अभी और बस खरीदी जा रहीं हैं और रेन बसेरे भी बनाये जा रहे हैं जिससे रात को गरीब लोग आराम कर सके।।

CTET answer key 2018

"We are planning to release CTET 2018 answer keys by next week. A detail notification regarding the declaration date of the answer keys is expected to be available on the official website by Friday, December 21,” said CTET director Anurag Tripathi. Ctet answer key will be likely to come on next week.

Entertainment section

😀😀  कल ही घर मे नया कैलेंडर आया है.. उससे ये पता चला कि इसबार धतूरा और गुलाब में जबरदस्त टक्कर है, क्योंकि वेलेंटाइन और महाशिवरात्री एक्के दिन पड़ रहा है | इसलिए सही फूल सही जगह चढ़ायें, क्यूंकि दोनों में से कोई भी रुठ गया तो तांडव निश्चित है  😂😂😂 किसी ने मुझसे पूछा आपके दिल के सबसे करीब कौन है?  मैंने भी कह दिया फेफड़ा😂😜😂😜 एक आदमी ने मुझसे पूछा .... भाई साहब जूते कंहा मिलेंगे..? मैंने कहा....हर जगह मिल सकते हैं । बस आप में वो गुण होने चाहिए😂😜😝😜😝 एक दौर वो था जब लोग काँच टूटने को अशुभ मानते थे.... और आज काँच टूटने पर राहत की साँस लेते हैं कि चलो स्क्रीन तो बच गई!! #टेम्पर्ड_ग्लास😉 एक दोस्त : इस साल छुट्टियों का क्या प्लान है...?? दूसरा दोस्त : कुछ ख़ास नही, पिछले साल युरोप नहीं गये थे, इस साल अमेरिका नहीं जायेंगे..  😀😂😂😂😂😂 😜😜😜कई सालों की रिसर्च के बाद, तमाम दुनिया के डॉक्टर, इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जुकाम के लिए सबसे बेहतरीन चीज़ - रूमाल है !!! ...