Skip to main content

Ladies Woolen Shrugs: Buy online

Ladies woolen Shrugs With Broach available at Rs 1675 +$ ( Shipping extra) 
Sizes.:  L,  XL  
for placing orders or any query inbox me















Comments

Popular posts from this blog

Guru Nanak Devji Langar Bus

Guru Nanak Devji Langar Bus   ये इंग्लैंड देश का बिर्मिंघम शहर हैं, यहां पर रात को टेम्परेचर -8° से -15° तक चला जाता हैं, इतनी ठंडी रात में जो लोग फंस जाते हैं और जिनके पास होटल में रुकने के लिए पैसे नही होते या जिन लोगो के पास घर नही होता हैं और वो लोग बहार जमीन में सोते हैं.. उनलोगों की मदद करने के लिए वहाँ पर अतिअल्पसंख्यक सिख समुदाय ने पैसे जोड़कर ये बस खरीदी... ये बस वहां पर रात को चलती हैं जिससे वहां के गरीब लोग रात को ठंड से बच सके उनलोगों को निशुल्क लंगर और रुकने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जा सके. अभी और बस खरीदी जा रहीं हैं और रेन बसेरे भी बनाये जा रहे हैं जिससे रात को गरीब लोग आराम कर सके।।

Entertainment section

😀😀  कल ही घर मे नया कैलेंडर आया है.. उससे ये पता चला कि इसबार धतूरा और गुलाब में जबरदस्त टक्कर है, क्योंकि वेलेंटाइन और महाशिवरात्री एक्के दिन पड़ रहा है | इसलिए सही फूल सही जगह चढ़ायें, क्यूंकि दोनों में से कोई भी रुठ गया तो तांडव निश्चित है  😂😂😂 किसी ने मुझसे पूछा आपके दिल के सबसे करीब कौन है?  मैंने भी कह दिया फेफड़ा😂😜😂😜 एक आदमी ने मुझसे पूछा .... भाई साहब जूते कंहा मिलेंगे..? मैंने कहा....हर जगह मिल सकते हैं । बस आप में वो गुण होने चाहिए😂😜😝😜😝 एक दौर वो था जब लोग काँच टूटने को अशुभ मानते थे.... और आज काँच टूटने पर राहत की साँस लेते हैं कि चलो स्क्रीन तो बच गई!! #टेम्पर्ड_ग्लास😉 एक दोस्त : इस साल छुट्टियों का क्या प्लान है...?? दूसरा दोस्त : कुछ ख़ास नही, पिछले साल युरोप नहीं गये थे, इस साल अमेरिका नहीं जायेंगे..  😀😂😂😂😂😂 😜😜😜कई सालों की रिसर्च के बाद, तमाम दुनिया के डॉक्टर, इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जुकाम के लिए सबसे बेहतरीन चीज़ - रूमाल है !!! ...

CBSE class 8 Maths Question Paper Solved 2018

CBSE  class 8 Maths Question Paper Solved 2018