Karni sena angry with name change of film padmavati & demands ban on this film
विवादित फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर पदमावत करने के विरोध में करणी सेना फिर से सरकार और सेंसर बोर्ड के सामने खड़ी हो गई है। फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों के हटाये जाने के बावजूद करणी सेना फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देना चाहती। करणी सेना ने चेताया है कि अगर यह फिल्म हिन्दुस्तान में रिजीज हुई तो उनका शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन अब हिंसक आंदोलन में बदल जाएगा और सिनेमाघरों को आग के हवाले कर दिया जाएगा। संजय लीला भंसाली की विवदित फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर करणी सेना ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में प्रेसवार्र्ता बुलाई। इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत करने से फिल्म की कहानी बदल नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देंगे। इस फिल्म में पद्मावती की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे विश्वभर में पद्मावती की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे।
Comments
Post a Comment